CSK vs RCB IPL 2024 Highlights


CSK vs RCB

हैलो दोस्तो आप सभी को पता ही है आईपीएल की शुरुआत हो गयी है 22 मार्च से। और पहले मैच CSK vs RCB से है तो आहिए जानते है इस मैच से जुड़ी बाते है और इस मैच में खिलाड़ियों ने किस प्रकार अपना प्रदर्शन दिखाया। 

CSK vs RCB IPL 2024 Highlights

तो दोस्तो CSK vs RCB में टॉस हुआ और आरसीबी टॉस जीतते हुए पहले बैटिंग करने का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए 20 ओवर में 6 विकेट खो कर। जवाव में सीएसके के टीम ने इस मैच को 18.4 ओवर में ही इस मैच को जीत अपने नाम हासिल किया।

  • CSK vs RCB का मैच कहा हुआ?  

चेन्नई के चेपक मैदान में रात 8 बजे से मैच शुरू होगी। बीते दशक में भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार; एमएस धोनी और विराट कोहली आईपीएल 17 के ओपनिंग मुक़ाबले में आमने-सामने होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलुरु का मुक़ाबला चेन्नरी के चेपक स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा। ऐसा नहीं है कि ये दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने सामने भीड़ रहे है, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर यह लड़ाई इतनी दुर्लभ है कि ये रोमांच से भाड़ा रहता है। इसलिए ही मैदान पर टिकट सोल्ड आउट रहता हैं। साथ ही टीवी व डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी करोड़ो दर्शक जुड़ेंगे, तो कुर्सी की पेटी बांध लीजिए। क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाहिए और चलते है उस उड़ान की तरफ। 

CSK vs RCB के खिलाड़ी के नाम 

  • CSK के खिलाड़ी 

ऋतुराज गायकवाड़ (C), एमएस धोनी (VC), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.

  • RCB के खिलाड़ी 

फाफ डु प्लेसिस (C), दिनेश कार्तिक (VC), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.

  • मैच डिटेल्स (विस्तार से)

आईपीएल 2024 के पहले मैच में दो टीम आपस में भिड़ेंगे वाले है वो टीम है, CSK vs RCB. मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। सीएसके ने इस आईपीएल का पहले मैच अपने नाम कर लिया। और आरसीबी ने 20 ओवर खेलते हुए सीएसके को 174 रन का टार्गेट दिया जिसके जवाव में सीएसके ने 18.4 ओवर में वो लक्ष्य को हासिल कर लिया 6 विकेट खोते हुए। 

  • आरसीबी के कप्तान द्वार अच्छी शुरुआत की गयी 

आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. इस मैच में RCB ने CSK को जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य दिया है. एक समय 78 रन पर 5 विकेट खो चुकी RCB की टीम की वापसी कराई अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने. दोनों ने छठे विकेट के लिए 95 रन की बड़ी साझेदारी निभाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. रावत ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं, दिनेश कार्तिक 26 गेंदों में 38 रन बनाने में कामयाब रहे. उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इनके अलावा विराट कोहली ने 21 रन और फाफ डु प्लेसी ने 35 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लिए थे। 

  • सीएसके लक्ष्य को पीछा करते हुए

लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने  शुरुआत की। कप्तान गायकवाड़ ने 15 गेंदों में 15 रन बनाए , (3 चौके) और रचिन रविंद्र ने 15 गेंदों में 37 रन बनाए, ( 3 चौके और 3 छक्के) के मदद से उन्होंने पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। चेन्नई को पहला झटका गायकवाड़ के रूप में गिरा, जिन्हें यश दयाल ने चौथे ओवर में पवेलियन भेजा। न्यूजलैंड की युवा खिलाड़ी रचिन की तूफानी पारी का अंत 7वें ओवर में कर्ण शर्मा ने किया। अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंदों में 27 बनेए 2 सिक्स की मदद से और उन्होंने 11वें ओवर में अपना विकेट खो दिया।  डेरिल मिचेल 18 गेंदों में 2 सिक्स की मदद से 22 रन बनाए और 13वें ओवर में वो पवेलियन लौट गए। 

चेपक पर पहले बैटिंग करने वाली टीम का पलड़ा भारी अहिए समजते है बारीकी से 

  • आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर मुकाबले से हो रही है। इस मैदान पर टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक पहले बैटिंग करने वाली टिम हमेशा हावी रही है। यहां खेले गए कुल 76 मुकाबलों में से 46 यानी 61% मैच टारगेट सेट करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं, 30 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है।
  • औसत रन रेट 7.98 प्रति ओवर व पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर 163.18 है। अन्य मैदानों की तुलना में चेन्नई की पिच धीमी और स्पिन फ्रेंडली रहती है। 
  • हालांकि, घरेलू मैदान की धीमी पिच के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स यहां साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 246/5 का स्कोर भी बना चुकी है। उस मैच में मुरली विजय ने 127 रन की शतकीय पारी खेली थी, जो कि अब तक यहां का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। 
  • चेन्नई ने सबसे ज्यादा आरसीबी को ही हराया हैं। 

CSK vs RCB के मुकाबलों में अब तक चेन्नई हमेशा आरसीबी पे हावी रही है। दोनों टीमों के बीच कुल 31 मैच खेले गए है। उसमे सीएसके ने 20 मैच अपने नाम किया है, बचे 11 मैच में आरसीबी के नाम 10 हैं और 1 का कोई नतीजा नहीं निकला था। 

  • CSK vs RCB Match Reports 

RCB Match Score

टीम रन विकेट ओवर 
RCB701
RCB1602
RCB3303
RCB3704
RCB4125
RCB4236
RCB4837
RCB5538
RCB6339
RCB               75            3                        10                      
RCB       76      3              
11            
RCB  79512  
RCB83513
RCB90514
RCB102515
RCB116516
RCB123517
RCB148518
RCB163519
RCB173620

  • CSK Match Score 

टीम रन विकेट ओवर 
CSK801
CSK1302
CSK2803
CSK3804
CSK4915
CSK6216
CSK7127
CSK7328
CSK8829
CSK                 92               2                              10                         
CSK       102      3               
11             
CSK  109312  
CSK114413
CSK121414
CSK128415
CSK140416
CSK156417
CSK164418
CSK176418.4




  • Conclusion 

तो दोस्तो इस लेख में मैंने आपको CSK vs RCB मैच से जुड़ी सारी बाते बता दिया हूँ, और मैं उम्मीद करता हु कि इस लेख में आपको किसी प्रकार का कोई समस्या नहीं हुआ होगा। अगर किसी प्रकार का कोई समस्या है तो आप हमे कमेंट के मदद से हमे आप अपना सवाल या किसी प्रकार का कोई त्रुटि हुई होगी इस लेख में तो आप हमे जरूर बताए ताकि मैं उस त्रुटि को सही कर पाउ तब तक के लिए आपलोगो से अलविदा लेना चाहूँगा। 

आगे पढ़ें :-

दिल्ली कैपिटल्स vs पंजाब किंग्स 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.