Panjab vs Delhi ipl match highlights


Panjab vs Delhi 

हैलो दोस्तो आईपीएल 2024 में पंजाब और दिल्ली के बीच होने वाला मुकाबला बेहद रोमांचक मैच था। यह एक महत्वपूर्ण मैच था  जिसमें दोनों टीम एक दूसरे हो हराने की पूरी कोसिस की । Panjab vs Delhi की टीमों के बीच आईपीएल के मैदान पर दर्शकों को उत्साह और उत्तेजना की भरपूर भरमार थी। तो दोस्तो आहिए जानते है पूरी बाते। 

Panjab vs Delhi ipl match highlights

IPL 2024 Panjab vs Delhi : बता दे दोस्तो ये आईपीएल 2024 का दूसरा मैच है। जो पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने अपने नए होम ग्राउंड पर खेलने उतरी तो वहीं पिछले पूरे सीजन में नहीं खेलने वाले ऋषभ पंत एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए। इस मैच में पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से जीत हासिल की। 

  •  मुल्लांपुर स्टेडियम 
मुल्लांपुर के नए स्टेडियम की शुरुआत पंजाब किंग्स के लिए शुभ रही और ऑलराउंडर सैम करेन के अर्धशतक की बदौलत उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया। मैच में एशेज शो देखने को मिला। दिल्ली की लिए डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श पर इंग्लैंड के सैम करेन और लियम लिविंगस्टन का बल्ला भारी पड़ा। 
  • दिल्ली के खिलाड़ी  (DC Players )
  1. ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान)
  2. ईशांत शर्मा
  3. कुलदीप यादव
  4. डेविड वार्नर
  5. अक्षर पटेल
  6. ट्रिस्टन स्टब्स
  7. रिकी भुई
  8. सुमित कुमार
  9. शाई होप
  10. खलील अहमद
  11. मिशेल मार्श
  • पंजाब के खिलाड़ी (PBKS Players )
  1. शिखर धवन (कप्तान)
  2. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  3. राहुल चाहर
  4. हर्षल पटेल
  5. जॉनी बेयरस्टो
  6. हरप्रीत बराड़
  7. लियाम लिविंगस्टोन
  8. कैगिसो रबाडा
  9. सैम कुरेन
  10. अर्शदीप सिंह
  11. शशांक सिंह◘ 
  • मैच डिटेल्स (विस्तार से)
आईपीएल 2024 के दूसरे मैच में दोनों Panjab vs Delhi टीम आपस में भिड़ेंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 174 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब ने 19.2 ओवर में 177/6 रन बना दिए। मिचेल मार्च (20), डेविड वॉर्नर (29), शाई होप (33), के आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 10 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32* रन बनाकर दिल्ली का स्कोर 174/9 रन तक पहुंचाया। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने 7 रन प्रति ओवर की इकोनौमी से 2 विकेट लिए।

  • टर्निंग पॉइंट्स 

  1. 13.2 ओवर में करेन का कैच स्तब्स ने छोड़ दिया और यही टर्निंग पॉइंट रहा। कुलदीप की बॉल पर करेन सही से टाइम नहीं कर पाए थे। 
  2. ईशांत ने दिल्ली के लिए 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट झटका। उसके बाद चोटिल हो गए। दिल्ली को लक्ष्य बचाते हुए एक गेंदबाज की कमी खाली। 

  • दिल्ली कैपिटल्स स्कोर बोर्ड 
टीम   रन    विकेट 
DC39    1
DC742
DC943
DC1114
DC1115
DC1286
DC1387
DC1478
DC1749
  • पंजाब कैपिटल्स स्कोर बोर्ड 
टीम   रन    विकेट 
PBKS 341
PBKS422
PBKS843
PBKS1004
PBKS1675
PBKS1766

  • Conclusion:
दोस्तो इस लेख में मैंने आपको Panjab vs Delhi से जुड़ी सारी बाते बता दिया हूं, और मैं उम्मीद करता हूं। आपको किसी प्रकार को कोई समस्या नही बचा होगा। अगर किसी प्रकार का कोई समस्या है तो आप हमे कमेंट के मदद से हमे आप अपना सवाल या किसी प्रकार का कोई त्रुटि हुई होगी इस लेख में तो आप हमे जरूर बताए ताकि मैं उस त्रुटि को सही कर पाउ तब तक के लिए आपलोगो से अलविदा लेना चाहूँगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.