Gt vs srh in hindi scorecard 2024

 

GT vs SRH सुपर संडे पर नहीं चमके सनराइजर्स 

GT vs SRH Match Highlights : हैलो दोस्तो इस आईपीएल मैच के 12वें मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स को 7 विकेट से हरा दिया। 

Gt vs srh in hindi scorecard 2024
Gt vs srh in hindi scorecard 2024
  • Intro:

गुजरात टाइटंस का मैच आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा। शानदार फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होगा। सनराइजर्स ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था।  इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 162 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया है।

  • आहिए जानते है विस्तार से GT vs SRH के बारे में :

गुजरात टाइटन्स के खिलड़ी : शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया, विजय शंकर,रविश्रीनिवासन साई किशोर, डेविड मिलर, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी : पैट कमिंस (कप्तान), , हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, मयंक मारकंडे, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद

  • सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा खेला गया परी :

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 162 रन 8 विकेट के नुकसान पे बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी खिलाड़ी ने 30 से ज्यादा रन नहीं बना पाया। अनकैप्ड बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद 29-29 रन बनाकर टॉप स्कोर रहे। इसके अलावा अभिषेक 29 रन बना पाए। मयंक अग्रवाल 16 बनाकर आउट हो गए। ट्रेशाहबाज अहमद 22 रन बना पाए। अब्दुल समद 29 रन बना पाए। विस हेड 19 रन बनाकर। एडन मार्करम 17 बना पाए। एनरिक क्लासेन 24 बना पाए।  वॉशिंगटन सुंदर 0 और पैट कपिंस ने नाबाद 2 रन बनाए. 

  • रन ओवर बाय विकेट :
टीम रन विकेट ओवर 
 सनराइजर्स हैदराबाद1101
सनराइजर्स हैदराबाद2002
सनराइजर्स हैदराबाद2703
सनराइजर्स हैदराबाद3304
सनराइजर्स हैदराबाद4115
सनराइजर्स हैदराबाद5616
सनराइजर्स हैदराबाद6027
सनराइजर्स हैदराबाद6428
सनराइजर्स हैदराबाद69        2         9       
सनराइजर्स हैदराबाद75        2        10     
सनराइजर्स हैदराबाद83311
सनराइजर्स हैदराबाद90312
सनराइजर्स हैदराबाद104313
सनराइजर्स हैदराबाद109414
सनराइजर्स हैदराबाद122515
सनराइजर्स हैदराबाद128516
सनराइजर्स हैदराबाद137517
सनराइजर्स हैदराबाद147518
सनराइजर्स हैदराबाद158519
सनराइजर्स हैदराबाद   162        7          20      

  • गुजरात टाइटन्स के द्वारा खेला गया परी : 

सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा दिया गया टार्गेट को गुजरात टाइटन्स ने अपने जवाव में 19.1 ओवर में ही उस लक्ष्य को हासिल कर लिए इस मैच को अपने नाम कर लिया और और ये गुजरात टाइटन्स का 3 मैच में दूसरा जीत है। गुजरात टाइटन्स 3 विकेट खोकर आखिरी ओवर की आखिरी ओवर की पहली गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा (45) रन बनाए। जबकि डेविड मिलर ने 27 गेंदों पर 44* रन की नाबदा पारी खेले।  ऋद्धिमान साहा ने 25 रन का परी खेले।  विजय शंकर ने नाबाद 14 रन बनाए हैं। कप्तान शुभमन गिल ने 36 रनों का योगदान दिया। इससे पहले टीम को सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब टीम ने 3 मैचों में से एक में हार और 2 में जीत का सामना किया है.

  • रन ओवर बाय विकेट :
टीम रन विकेट ओवर 
गुजरात टाइटन्स7       01
गुजरात टाइटन्स1802
गुजरात टाइटन्स2503
गुजरात टाइटन्स3604
गुजरात टाइटन्स4515
गुजरात टाइटन्स5216
गुजरात टाइटन्स5817
गुजरात टाइटन्स6318
गुजरात टाइटन्स7419
गुजरात टाइटन्स     78        2        10     
गुजरात टाइटन्स8311
गुजरात टाइटन्स90212
गुजरात टाइटन्स98213
गुजरात टाइटन्स108214
गुजरात टाइटन्स114215
गुजरात टाइटन्स138216
गुजरात टाइटन्स147317
गुजरात टाइटन्स156318
गुजरात टाइटन्स162319
गुजरात टाइटन्स 168    3      20   
  • Conclusion :

तो दोस्तो GT vs SRH के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 162 रन का लक्ष्य तय किया, लेकिन उनके कोई भी बल्लेबाज 30 से अधिक नहीं बना पाया। गुजरात टाइटन्स ने सुदर्शन की शानदार पारी की मदद से इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल कर लिया और तीन मैच में दूसरी जीत गुजरात टाइटन्स ने अपने नाम किया। अगर इस लेख में किसी प्रकार कोई त्रुटि हुई हो तो आप हमे जरूर बताए ताकि उस गलती को आगे ठीककरू। तब तक के लिए आप लोगो से धन्यवाद लेना चाहूँगा। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.