SRH vs RR नितीश और हेड की धमाकेदार परी के वजह से 200 के पार हैदराबाद 

SRH vs RR Match Highlights: दोस्तो राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला गया मैच जिसमे हैदराबाद हारा हुआ मैच जीत गया वो भुवनेश्वर कुमार के मदद से तो आहिए जानते है पूरी बाते।

SRH vs RR नितीश और हेड की धमाकेदार परी के वजह से 200 के पार
SRH vs RR नितीश और हेड की धमाकेदार परी के वजह से 200 के पार

SRH vs RR Match Highlights: दोस्तो यह मैच इस आईपीएल का 50वां मैच था। जिसमे दोनों टीमों के बीच का मुकाबला राजीव गांधी इंटेरनेशनल स्टेडियम में हुआ था। जिसमे राजस्थान का सामना इस सीज़न का सबसे खतरनाक टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ था। जिसमे सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाया और जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बनाया और 1 रन से राजस्थान ये मैच हार गया। दरअशल राजस्थान को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 2 रन बनाने थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने रोवमैन पॉवेल को आउट कर हैदराबाद ने हारी हुआ मैच अपने नाम कर लिया। तो आहिए जानते है विस्तार से पूरी बाते।

  • उससे पहले ये जान लेते है दोनों टीमों के खियालड़ियों के नाम 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों के नाम: पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मार्को जानसन, ट्रैविस हेड, अब्दुल समद और शाहबाज़ अहमद.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ीयों के नाम: संजु सैमसन (कप्तान,विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आवेश खान.
  • SRH vs RR के बीच दोनों खिलाड़ियों के द्वारा बनाया गया स्कोर 

  1. सनराइजर्स हैदराबाद- 201/3 20 (ओवर में)
  2. राजस्थान रॉयल्स- 200/7 20 (ओवर में)
SRH vs RR नितीश और हेड की धमाकेदार परी के वजह से 200 के पार
SRH vs RR नितीश और हेड की धमाकेदार परी के वजह से 200 के पार

  • तो आहिए जानते है SRH vs RR के बीच दोनों टीमों के द्वारा खेला गया पारी को विस्तार से जानते है

सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा खेला गया पारी: दोस्तो सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जिसमे हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन नितीश रेड्डी ने बनाया था। उन्होंने 76 रन का धमाकेदार पारी खेला था। लेकिन बात करे हैदराबाद की शुरुआत की तो कुछ खास नहीं SRH ने पावरप्ले में ही अपना 2 विकेट खो चुका था। जिसमे अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह थे उन दोनों में अभिषेक शर्मा 10 रन और अनमोलप्रीत सिंह 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। 

फिर आए नितीश राणा और ट्रेवीस हेड ने दोनों मिलकर तीसरे विकेट के लिए 96 रन का धमाकेदार पार्टनर्शिप खेला जिसमे ट्रेवीस हेड ने 58 बनाते हुए आउट हो गए। जिसके बाद आए हेनरिक क्लासेन और नितीश ने दोनों मिलकर बिना विकेट गवाए उन दोनों ने 32 गेंदो में 70 रन जोड़ दिये अपने टीम के खाते में, जिसमे से क्लासेन ने 19 गेंदो में कुल 42 रन बनाए और नितीश ने पूरे मैच में 42 गेंदों में सर्वाधिक 76 रन बनाया। राजस्थान के ओर से संदीप शर्मा ने 1 विकेट और आवेश खान ने 2 विकेट अपने नाम किया।

SRH vs RR नितीश और हेड की धमाकेदार परी के वजह से 200 के पार
SRH vs RR नितीश और हेड की धमाकेदार परी के वजह से 200 के पार

राजस्थान रॉयल्स के द्वारा खेला गया पारी: दोस्तो सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा दिये गए स्कोर 202 रन को पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने 1 रन से इस मैच को हार गया। राजस्थान रॉयल्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में कुल 200 रन ही बना पाया। और 1 रन से हार गया। जिसमे रियान पराग का धमाकेदार पारी ने भी जीत नहीं दिला पाया। उन्होंने कुल 77 रन बनाए थे। दरअशल राजस्थान रॉयल्स का शुरुआत ही खराब रहा जिसमे पहले ही ओवर में 2 विकेट गिर गया था। जोस बटलर और कप्तान संजु सैमसन ने बिना खाता खोले ही पवेलियन के तरफ वापस लौट गए। उसके बाद आए रियान पराग और यशस्वी जायसवाल ने दोनों मिलकर पिच पर डटे रहे और उन दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए कुल 134 रन बनाए उनमे से यशस्वी ने 40 गेंदों में 67 रन और रियान पराग ने 49 गेंदो में 77 रन बनाए। 

दोनों के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल ने 1 रन और हेटमायर ने 13 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद संतवें विकेट के लिए उतरे आश्विन और रोवमैन पॉवेल ने दोनों मिलकर 11 गेंदो में 18 रन की साझेदारी की, जिससे ऐसा लग रहा था की अब ये मैच राजस्थान रॉयल्स जीत जाएगा। राजस्थान को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने रोवमैन पॉवेल को एलबीडब्ल्यू के माध्यम से आउट कर राजस्थान के हाथों से जीत छिन लिया। सनराइजर्स हैदराबाद के ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लिया। नटराजन और कमिंस ने 2-2 विकेट अपने नाम किया।
  • आहिए SRH vs RR के स्कोर को एक टेबल के मदद से समजते है  

* सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर टेबल 

टीम            रन      विकेट  ओवर  
सनराइजर्स हैदराबाद 6             0             1           
सनराइजर्स हैदराबाद1402
सनराइजर्स हैदराबाद2103
सनराइजर्स हैदराबाद2504
सनराइजर्स हैदराबाद3515
सनराइजर्स हैदराबाद3726
सनराइजर्स हैदराबाद4427
सनराइजर्स हैदराबाद4828
सनराइजर्स हैदराबाद6629
सनराइजर्स हैदराबाद75210
सनराइजर्स हैदराबाद 84           2             11         
सनराइजर्स हैदराबाद92212
सनराइजर्स हैदराबाद113213
सनराइजर्स हैदराबाद123214
सनराइजर्स हैदराबाद131315
सनराइजर्स हैदराबाद146316
सनराइजर्स हैदराबाद162317
सनराइजर्स हैदराबाद174318
सनराइजर्स हैदराबाद186319
सनराइजर्स हैदराबाद201320

* राजस्थान रॉयल्स का स्कोर टेबल 

टीम         रन      विकेट  ओवर  
राजस्थान रॉयल्स 1             2             1           
राजस्थान रॉयल्स 622
राजस्थान रॉयल्स 2123
राजस्थान रॉयल्स 3524
राजस्थान रॉयल्स 5025
राजस्थान रॉयल्स 6026
राजस्थान रॉयल्स 6427
राजस्थान रॉयल्स 8128
राजस्थान रॉयल्स 9029
राजस्थान रॉयल्स 100210
राजस्थान रॉयल्स 111           2             11         
राजस्थान रॉयल्स 118212
राजस्थान रॉयल्स 132213
राजस्थान रॉयल्स 143214
राजस्थान रॉयल्स 157315
राजस्थान रॉयल्स 160316
राजस्थान रॉयल्स 175417
राजस्थान रॉयल्स 182518
राजस्थान रॉयल्स 189619
राजस्थान रॉयल्स 200720
  • Conclusion:-
तो दोस्तो इस लेख में मैंने आपको SRH vs RR के बीच खेला गया मैच के बारे में पूरी बाते बताया हूँ, जिसमे कैसे राजस्थान रॉयल्स ने जीता हुआ मैच को वो हार गए वो भी 1 रन से और सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर ने ये कमाल कर दिखाया वो भी लास्ट ओवर में पवार का विकेट लेकर तो दोस्तो मैन उम्मीद करता हु, की आपको इस लेख मे किसी प्रकार का कोई समस्या नहीं हुआ होगा। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.