CSK vs SRH Match Highlight Head to Head

CSK vs SRH Match 2024 Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में सीएसके ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पे 165 रन बनाए। उसके जवाब में हैदराबाद ने कितना रन बनाया चलिए जानते है पूरी बातें।

CSK vs SRH Match Highlight Head to Head

CSK vs SRH Match 2024 Highlights: दोस्तो यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बल्लेबाजी काफी धीमी गति में शुरुआत किया। इस वजह से सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जिसके जवाबी करवाई में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच को मात्र 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए और जीत अपने नाम कर लिया। 

  • आहिऐ जानते दोनो टीमों के खिलाड़ियों के नाम और उनके द्वारा खेला गया पारी:

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, दीपक चाहर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षाणा, मोइन अली।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी:  पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, जयदेव उनादकटटी नटराजन, अब्दुल समद।

  • दोनों टीमों के द्वारा बनाया गया स्कोर: 
CSK vs SRH Match Highlight Head to Head
CSK vs SRH Match Highlight Head to Head 

  1. चेन्नई सुपर किंग्स- 165/5 (20 ओवर में)
  2. सनराइजर्स हैदराबाद - 166/4 (18.1 ओवर मीन) 
  • दोनों टीमों के द्वारा खेला गया परी:
CSK vs SRH Match Highlight Head to Head
CSK vs SRH Match Highlight Head to Head

चेन्नई सुपर किंग्स: CSK vs SRH के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने काफी धीमी गति में बल्लेबाजी की शुरुआत किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पे 165 रन बनाए। सीएसके ने पावरप्ले के 6 ओवर में महज 48 रन बनाए 1 विकेट के नुकसान पे। सीएसके के टीम ने शुरुआती 13 ओवर में 115/2 का स्कोर बना लिया था। चेन्नई सुपर किंग्स के ओर से शिवम दुबे ने अच्छा स्कोर बनाया। उन्होंने सर्वाधिक 24 गेंद में 45 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 26 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने 23 गेंद में 31 रन की पारी खेला। एमएस धोनी मात्र 2 गेंद में 1 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंद में 35 रन बनाए। मिचेल मार्श 11 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। रचिन 12 रन बनाकर आउट हो गए। इस हार के साथ सीएसके का ये दूसरा लगातार हार हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जयदेव, नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और पैट कमिंस  ने 1-1 विकेट लिया। 

CSK vs SRH Match Highlight Head to Head
CSK vs SRH Match Highlight Head to Head

*सनराइजर्स हैदराबाद: चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा दिया गया स्कोर को पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच को मात्र 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पे हासिल कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद के ओर से उतरते ही तूफानी परी खेले अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए। एडेन मार्कराम ने अपना फिफ्टी किया। उन्होंने ने 36 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हेनरिक क्लासेन 10 रन बनाए। नितीश 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। शाहबाज अहमद ने 19 गेंद में 18 रन की पारी खेला। जिसके मदद से सनराइजर्स ने इस मैच को जीत गया। इस जीत के बाद केकेआर का स्कोर और बढ़ गाय। 

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मोईन अली ने 2 विकेट अपने नाम किया। साथ ही महेश तीक्षाणा और दीपक चाहर ने अपने नाम 1-1 विकेट किया। 

  • आहिए जानते है दोनों टीमों के स्कोर बाय स्कोर विकेट:

1. चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर:

टीम          रन   विकेट      ओवर           
चेन्नई सुपर किंग्स  7       0                               
चेन्नई सुपर किंग्स1302
चेन्नई सुपर किंग्स2503
चेन्नई सुपर किंग्स2614
चेन्नई सुपर किंग्स3315
चेन्नई सुपर किंग्स4816
चेन्नई सुपर किंग्स5417
चेन्नई सुपर किंग्स6528
चेन्नई सुपर किंग्स8029
चेन्नई सुपर किंग्स84210
चेन्नई सुपर किंग्स  90       2             11                   
चेन्नई सुपर किंग्स105212
चेन्नई सुपर किंग्स115213
चेन्नई सुपर किंग्स120314
चेन्नई सुपर किंग्स127415
चेन्नई सुपर किंग्स132416
चेन्नई सुपर किंग्स139417
चेन्नई सुपर किंग्स152418
चेन्नई सुपर किंग्स158419
चेन्नई सुपर किंग्स165520

2. सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर

टीमरनविकेटओवर
सनराइजर्स हैदराबाद8              0               1                  
सनराइजर्स हैदराबाद3502
सनराइजर्स हैदराबाद4613
सनराइजर्स हैदराबाद5714
सनराइजर्स हैदराबाद6415
सनराइजर्स हैदराबाद7816
सनराइजर्स हैदराबाद8417
सनराइजर्स हैदराबाद9018
सनराइजर्स हैदराबाद10119
सनराइजर्स  हैदराबाद106           2                  10                    
सनराइजर्स हैदराबाद112211 
सनराइजर्स हैदराबाद118212
सनराइजर्स हैदराबाद123213
सनराइजर्स हैदराबाद132314
सनराइजर्स हैदराबाद135315
सनराइजर्स हैदराबाद143416
सनराइजर्स हैदराबाद151417
सनराइजर्स हैदराबाद160418
सनराइजर्स हैदराबाद166418.1
  • Conclusion:
दोस्तो CSK vs SRH Match 2024 Highlights के मैच में सीएसके के द्वारा दिया गया स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं था जिससे के एसआरएच को उस स्कोर को पीछा करने में कोई दिक्कत नहीं आई और उन्होंने मात्र 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया तो दोस्तो इस लेख मैं मैंने आपको दोनों टीमों के बीच हुई मैच के बारे मे बताया हूँ, अगर किसी प्रकार का कोई त्रुटि हुई हो तो आप हमे जरूर बता सकते है कमेंट के माध्यम से अगर कोई सवाल है तो वो भी आप कमेंट में पूछ सकते है। तब तक के लिए अलविदा लेना चौंगा। आप सभी का motivatedraho पे और मैं राजू कुमार आप सभी का स्वागत और धन्यवाद करता हूँ। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.