India vs England Test Series Highlights

  

India vs England 

हैलो दोस्तो इस लेख में मैं आपको India vs England से जूरी कुछ highlighted बाते बताने जा रहा हूँ, बस आप लोग से निवेदन है इस लेख को अंत तक जरूर पढे।

India vs England Test Series Highlights
India vs England Test Series Highlights
  •   धर्मशाला में धुआं धुआं
 India vs England टेस्ट में इंग्लैंड पर हवी भारत, दूसरे दिन स्टंप्स तक 473/8; टिम इंडिया ने 255 रन की बनाई बढ़त। अंग्रेज़ो के खिलाफ पहली बार हमारे टॉप 5 बैटर्स के 50+ स्कोर हुआ। यह 15 साल बाद पहली बार जब भारत के टॉप ऑर्डर के पांच बल्लेबाजों ने 50+ स्कोर किए।

  • भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन :

भारतीय बल्लेबाजों ने 5वें टेस्ट से अंग्रेज टिम को लगभग बाहर कर दिया है। इंग्लैंड के पहली पारी में 218 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 473/8 का स्कोर बना लिया था। स्टंप्स के समय कुलदीप (27*) और बूमराह (19*) क्रीज़ पर थे। बैटिंग के लिए मुश्किल होती पिच पर भारत की कुल बढ़त 255 रन की हो चुकी है और अभी तीन दिन का खेल शेष है।भारतीय बल्लेबाजों का धुआं-धार प्रदर्शन 
शुक्रवार को India vs England के मैच में पूरा दिन भारतीय बैटर्स के धुआंधार प्रदर्शन के नाम रहा। टिम ने 135/1 से आगे खेलते हुए लंच तक कोई विकेट नहीं गंवाया। इस दौरान रोहित (103) और शुभमन (110) ने शतक पूरे किए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 171 रन जोड़े। रोहित और शुभमन के विकेट क्रमश: 275 और 279 के टिम स्कोर पर गिर गए। फिर युवाओं ने मोर्चा संभाला। डेब्यु कर रहे पड़िक्क्ल (65) और सरफराज (56) ने भी अर्धशतक जमाए। इस तरह पहले दिन यशस्वी (57) की पारी मिलाकर भारत के टॉप ऑर्डर के सभी बैटर्स ने 50+ स्कोर बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ 136 टेस्ट के इतिहास में भारतियों ने पहली पूर्व श्रीलंका (2009), न्यूजीलैंड (1999), औस्ट्रेलिया (1998) के खिलाफ टिम ऐसा कर चुकी हैं।
  • आहिए जानते है India vs England कौन से बल्लेबाज है जिन्होंने 50+ स्कोर बनाए:
  1. रोहित शर्मा
  2. शुभमन गिल
  3. देवदत्त पड़िक्क्ल
  4. सरफराज खान 
रोहित शर्मा - रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए सीरीज में दूसरा व करियर का 12वां शतक जमाया। उन्होंने परी में 13 चौके व 3 छक्के जड़े। यह किसी भारतीय के लिए 30 साल की उम्र के बाद सर्वाधिक 35वां इंटरनेशनल शतक है। उन्होंने सचिन की बराबरी की। वर्ल्ड रिकॉर्ड कुमार संगकारा (43 शतक) के नाम है।

  • रन- 103
  • गेंद - 162 
  • चौके - 13
  • छक्के - 03

शुभमन गिल- शुभमन गिल ने भी धर्मशाला सीरीज का दूसरा शतक जमाया। यह उनका ओवरऑल टेस्ट में चौथा शतक है। गिल ने पारी में 12 चौके और 5 छक्के जमाए। वे 452 रन के साथ यशस्वी के बाद सीरीज के दूसरे टॉप स्कोर बन गए हैं। गिल जेम्स एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हुए।

  • रन- 110
  • गेंद- 150
  • चौके- 12
  • छक्के- 05
देवदत्त पड़िक्क्ल- अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए डेब्यु पारी में अर्धशतक जमाया। उन्होंने पहला अर्धशतक छक्का मारकर पूरा किया। वे सीरीज में डेब्यु कर रहे भारत के 5वें खिलाड़ी हैं। बशीर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले पड़िक्क्ल ने परी के 69वें ओवर में एंडरसन के ओवर में 3 चौके भी जमाए। 
  • रन- 65 
  • गेंद- 103 
  • चौके- 10
  • छक्के- 01
सरफराज खान- सरफराज मे मैच में 60 गेंदों में 56 रन की पारी खेला। सरफराज का यह करियर के तीसरे टेस्ट में तीसरा 50+ है। जब वे बल्लेबाजी पर आए तो टिम ने गिल-रोहित के विकेट एक के बाद एक गंवा दिये थे। ऐसे में चौथे विकेट के लिए पड़िक्क्ल के साथ 97 रन जोड़दार टिम को संभालने में अहम भूमिका निभाई। 
  • रन- 56
  • गेंद- 60 
  • चौके- 08 
  • छक्के- 01
  • Conclusion
इस टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, देवदत्त पड़िक्क्ल, और सरफराज खान ने सभी 50+ स्कोर बनाए और टीम को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। रोहित और शुभमन ने शतक जमाए, जबकि पड़िक्क्ल ने अर्धशतक का जलवा दिखाया और सरफराज ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। तो दोस्तो मैं उम्मीद करता हूँ आपको India vs England में किसी प्रकार कोई समस्या नहीं बचा होगा। अगर कोई समस्या है तो आप कमेंट में पूछ सकते है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.